कई लोग घर से पैसे कमाना चाहते हैं। उनकी इसी लालसा या मज़बूरी का फायदा कुछ घोटेलेबाज (Fraud / Scam) उठाते हैं और उनसे ही पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। आपको ऐसे घोटेलबजों से बचने की आवश्यकता है।
तो आइये जाने की इन Scam से कैसे बचें और उन्हें कैसे पहचाने।
1. क्या वो काम देने के बदले पैसे मांगते हैं - यदि हाँ, तो समझ जाइये की वह निश्चित ही फ्रॉड हैं। क्या वे कोई start-up kit आपको बेच रहे हैं या क्या वो कोई फीस मांग रहे हैं? यदि हाँ, तो समझ जाइये की वह निश्चित ही फ्रॉड हैं।
2. वेबसाइट - क्या उनका वेबसाइट गन्दा सा दीखता है? क्या उनका अपना खुद का Domain है या किसी Free Site पर उन्होंने अपना वेबसाइट बनाया हुआ है? प्रोफेशनल कंपनी हमेशा अपना खुद का Domain खरीद कर एक अच्छा वेबसाइट बनाएगी या बनवाएगी। यदि उस कंपनी का वेबसाइट गन्दा सा दीखता है या उन्होंने मुफ्त में वेबसाइट बनाया है तो वह फ्रॉड हो सकता है।
3. कांटेक्ट - आप जिस भी वेबसाइट पर जॉब तलाश रहे हैं उसके Contact Us वाले पेज पर जाकर देखें की वहां उस कंपनी का पूरा पता, टेलीफोन नंबर और ईमेल ID है या नहीं। यदि है तो वह वेबसाइट और कंपनी सच्चा हो सकता है। यदि कंपनी का पूरा पता और कांटेक्ट नंबर नहीं है तो समझ जाएँ की वह निश्चित ही फ्रॉड है।
4. बहुत ज्यादा कमाई का लालच - क्या वह कंपनी या वेबसाइट आपको आसानी से बहुत ज्यादा कमाई करने का लालच दे रही है ? यदि हाँ, तो सावधान हो जाइए।
5. किसी ख़ास वर्ग के लोगों को टारगेट करना- क्या वह कंपनी या वेबसाइट किसी ख़ास वर्ग के लोगों जैसे स्टूडेंट या रिटायर्ड लोगों को टारगेट कर रही है? यदि हाँ, तो उनसे बचने की आवश्यकता है।
6. पर्सनल डिटेल्स मांगना- क्या वह कंपनी या वेबसाइट आपसे आपके बैंक डिटेल्स और कोई पासवर्ड मांग रही है? क्या वे आपसे जरुरत से ज्यादा जानकारी मांग रहे है? यदि हां, तो वे धोखेबाज हो सकते हैं।
7. www.whois.com - इस वेबसाइट पर जाकर उस कंपनी का डोमेन नाम (उदहारण - www.xyz.com) डालें। यहां आपको उस डोमेन के असली मालिक का सारा डिटेल पता लग जायेगा। यहाँ से आप ये जान सकते हैं की वह वेबसाइट कब और किसके नाम से रजिस्टर हुई है। इससे आपको उस कंपनी के फ्रॉड होने या नहीं होने का अंदाजा लग जायेगा।
उम्मीद है आपको इस लेख से काफी कुछ सिखने को मिला होगा।
No comments: