Results for News

न्यूजीलैंड: मस्जिदों में गोलीबारी के बाद से 9 भारतीय लापता, हमले में 49 लोगों की मौत

March 15, 2019
न्यूजीलैंड में बंदूकधारी ने फायरिंग की
न्यूजीलैंड में बंदूकधारी ने फायरिंग की - फोटो : PTI

खास बातें

  • क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिदों पर हुए हमले में 49 लोगों की मौत
  • मस्जिद अल नूर में हमले में 41, लिनवुड मस्जिद हमले में 7 की मौत
  • अबतक एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया
  • हमलावर की पहचान आस्ट्रेलियाई मूल के ब्रेनटन टैरैंट (28) के रूप में की गई
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में शुक्रवार को बंदूकधारियों ने दो मस्जिदों पर हमला कर 49 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद से 9 भारतीय भी लापता हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 
इस वारदात को अंजाम देने वाले एक हमलावर की पहचान ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के रूप में हुई है, जो अति दक्षिणपंथी विचारधारा से प्रभावित है। इस हमले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाल-बाल बच गए जो जुमे की नमाज के लिए क्राइस्टचर्च की मस्जिद पहुंचे हुए थे। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है।

पुलिस के मुताबिक, पहला हमला सेंट्रल क्राइस्टचर्च स्थित मस्जिद अल नूर में हुआ और दूसरा हमला लिनवुड मस्जिद में किया गया। पहले हमले में 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि दूसरी मस्जिद में 7 सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा गोलीबारी का शिकार बने एक व्यक्ति की मौत क्राइस्टचर्च अस्पताल में हो गई। 

मस्जिद के बाहर गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई। दोनों मस्जिदों के बीच की दूरी पांच किलोमीटर है। पुलिस का कहना है कि यह अभी साफ नहीं हो सका है कि इस हमले को कितने लोगों ने अंजाम दिया है। हालांकि, एक हमलावर की पहचान ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के रूप में हुई है।

घटना स्थल से दो आईईडी भी बरामद हुआ है, जिसे मिलिट्री पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया। न्यूजीलैंड के पुलिस कमिश्नर माइक बुश ने बताया कि इस मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

अब तक ये नहीं कहा जा सकता कि खतरा खत्म हो गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने मुस्लिमों से अपील की है कि वे मस्जिदों में न जाएं और घरों में ही रहें। न्यूजीलैंड सरकार ने क्राइस्टचर्च आने जाने वाली 17 घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया है।

न्यूजीलैंड पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक ऑस्ट्रेलियाई युवक ब्रेंटन टैरेंट (28) था। उसने मस्जिद में घुसने से पहले फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फुटेज में हमलावर को मस्जिद के अंदर घुसकर लोगों पर गोलियां बरसाते देखा गया।

हालांकि, घटना के बाद फेसबुक और ट्विटर ने इस वीडियो को ब्लॉक कर दिया। गोलीबारी के बाद हमलावर ने वापस अपनी कार में बैठकर बंदूक के अटकने और लोगों को आसानी से मारने के बारे में भी बात की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेंटन ने खतरनाक मंशा वाला 37 पन्नों के एक मैनिफेस्टो भी लिखा था।

छह भारतीयों के मारे जाने की आशंका
हमले में भारतीय मूल के छह लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायुक्त संजीव कोहली ने बताया कि शुरुआती सूचनाओं के मुताबिक, इस घटना में दो भारतीयों और चार भारतीय मूल के लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ये जानकारी आधिकारिक नहीं है और न्यूजीलैंड की सरकार ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

न्यूजीलैंड: मस्जिदों में गोलीबारी के बाद से 9 भारतीय लापता, हमले में 49 लोगों की मौत न्यूजीलैंड: मस्जिदों में गोलीबारी के बाद से 9 भारतीय लापता, हमले में 49 लोगों की मौत Reviewed by Akash Sharma on March 15, 2019 Rating: 5

बीसीसीआई ने ठुकराया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का निमंत्रण

March 07, 2019
बीसीसीआई
बीसीसीआई
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनि ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआई ने 17 मार्च को होने वाले पीएसएल फाइनल में उपस्थित होने का उनका निमंत्रण ठुकरा दिया है।

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने आईसीसी और उससे मान्यता प्राप्त बोर्ड को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फाइनल में उपस्थित रहने का आमंत्रण भेजा था लेकिन आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर और बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने निजी कारणों से आने से इनकार कर दिया। 

मनि ने कहा, 'खन्ना और मनोहर दोनों ने निजी कारणों से टूर्नामेंट का फाइनल देखने के लिये पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया।' उन्होंने कहा कि आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन इस मैच को देखने के लिये कराची आएंगे। इनपुट-भाषा
बीसीसीआई ने ठुकराया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का निमंत्रण बीसीसीआई ने ठुकराया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का निमंत्रण Reviewed by Akash Sharma on March 07, 2019 Rating: 5

चीन का पाक प्रेम फिर आया सामने, भारत के साथ तनाव में संयम बरतने पर की तारीफ

March 07, 2019
फाइल फोटो
फाइल फोटो - फोटो : amar ujala
चीन ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद बढ़े तनाव में संयम बरतने के लिए अपने मित्र पाकिस्तान के तारीफ की है। भारत और पाकिस्तान के बीच इसी तनाव को कम करने के मकसद से चीन ने बुधवार को अपने उप विदेश मंत्री कांग झांगयू को इस्लामाबाद भेजा था।

चीनी उप विदेश मंत्री झांगयू ने पाकिस्तान दौरे पर प्रधानमंत्री इमरान खान, आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के अलावा विदेश सचिव तहमीना जांजुआ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं से भारत के साथ जारी तनाव पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही झांगयू ने भारत-पाक तनाव में पाकिस्तान की ओर से संयम बरतने पर जमकर तारीफ की। 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तान ने तनाव की इस घड़ी में सहयोग के लिए चीन का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए चीन ने सक्रिय भूमिका निभाई है। हम दोनों देशों से वार्ता के जरिये हल निकालने और किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई से बचने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन रणनीतिक साझेदार हैं।
चीन का पाक प्रेम फिर आया सामने, भारत के साथ तनाव में संयम बरतने पर की तारीफ चीन का पाक प्रेम फिर आया सामने, भारत के साथ तनाव में संयम बरतने पर की तारीफ Reviewed by Akash Sharma on March 07, 2019 Rating: 5

प्रधानमंत्री ने वीडियो क्रांफेंसिंग के जरिये की नागपुर मेट्रो सेवा की शुरूआत

March 07, 2019

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो क्रांफेंसिंग के जरिये नागपुर मेट्रो सेवा की शुरूआत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 तक देश में मेट्रो का नेटवर्क सिर्फ 250 किमी था। जब से आपने एक मजबूर सरकार को विदाई देकर एक मजबूत सरकार बिठाई है, तब से मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 650 किमी तक पहुंचा है ।

उन्होंने कहा कि मेट्रो के आने से यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नागपुर उन शहरों में शामिल हो गया है, जहां यातायात के लिए मेट्रो की सुविधा है।

उन्होंने कहा कि उनके लिए यह दोहरी खुशी का मौका है। इस परियोजना के शिलान्यास का मौका भी मुझे मिला था, अब इसके उद्घाटन का मौका भी मुझे मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैसे तो नागपुर और देश के अनेक शहरों में मेट्रो सेवाएं शुरू हो चुकीं हैं, लेकिन ये देश की सबसे ज्यादा ग्रीन मेट्रो परियोजना है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 20 हजार लोगों को रोजगार मिलने का आंकलन है और मेट्रो का काम पूरा होने के बाद भी सैकड़ों युवा साथियों को रोजगार मिलना तय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पूरी परिवहन व्यवस्था को सामान्य जनता के लिए आसान बना रहे हैं ।

मोदी ने कहा कि यातायात से जुड़ी जरूरत के लिए एक ही कार्ड की व्यवस्था की जा रही है, जिससे अलग-अलग शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए आपको अलग व्यवस्था करने की जरूरत न पड़े इससे आप नागपुर की मेट्रो में भी सफर कर पाएंगे और दिल्ली की मेट्रो और बसों में भी।
प्रधानमंत्री ने वीडियो क्रांफेंसिंग के जरिये की नागपुर मेट्रो सेवा की शुरूआत प्रधानमंत्री ने वीडियो क्रांफेंसिंग के जरिये की नागपुर मेट्रो सेवा की शुरूआत Reviewed by Akash Sharma on March 07, 2019 Rating: 5

हिजबुल मुजाहिदीन ने करवाया था जम्मू बस अड्डे पर धमाका, एक गिरफ्तार

March 07, 2019
इनसेट में ग्रेनेड हमला करने वाला आरोपी यासिर भट्ट
इनसेट में ग्रेनेड हमला करने वाला आरोपी यासिर भट्ट - फोटो : अमर उजाला 

जम्मू-कश्मीर में सबसे व्यस्त जम्मू बस स्टैंड पर गुरुवार को ग्रेनेड फेंकने से हुए एक धमाके में एक यात्री की मौत हो गई वहीं 32 लोग घायल हो गए। जम्मू के आईजीपी (इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) मनीष के सिन्हा ने जानकारी दी कि सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की पड़ताल की गई है। गवाहों की मौखिक गवाही के आधार पर हमने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। उसका नाम यासिर भट्ट है। उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आईजीपी ने बताया कि भट्ट को ग्रेनेड फेंकने का आदेश कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर फारूख अहमद उर्फ उमर ने दिया था। 

धमाके की चपेट में आए घायलों का इलाज जीएमसी में चल रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और जांच शुरू की गई। मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। विस्फोट कहां और कैसे हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। कुछ समय पहले भी बस स्टैंड पर देर रात एक धमाका हुआ था, हालांकि उसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।

प्रत्यक्षदशिर्यों के अनुसार, सामान्य दिनों की तरह भीड़भाड़ थी। सुबह लगभग 11.30 बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। धमाके से बसों में व्यापक नुकसान पहुंचा और उसके कांच टूट गए। जिस बस के पास यह धमाका हुआ उसमें छह से सात लोग सवार थे। इनके अलावा धमाके से आसपास के दुकानदार व कुछ यात्री घायल हो गए। 

इन्हें तुरंत स्थानीय लोगों के सहयोग से गवर्नमेंट मेडिकल कालेज ले जाया गया। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृत युवक की शिनाख्त उत्तराखंड, हरिद्वार में कल्यानपुर के मो. शारिक(17) के रूप में हुई है। धमाके की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस व सीआरपीएफ के जवान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरे एरिया को कॉर्डन ऑफ कर हमलावर की तलाश की जा रही है। धमाके से सबसे ज्यादा नुकसान नजदीक के एक दुकानदार को हुआ है। उसकी हालत काफी गंभीर है। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि धमाका कैसे हुआ।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले की निंदा की है। उन्होंने मृत के परिजनों को पांच लाख रूपए और घायलों को बीस हजार रूपए देने की घोषणा की है। 
 
"जिस व्यक्ति ने ग्रेनेड फेंका था उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।"- दिलबाग सिंह, डीजीपी जम्मू-कश्मीर 


 
"बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। इसमें 32 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जीएमसी में भर्ती कराया गया है।"- एमके सिन्हा, आईजीपी जम्मू   

लगा जैसा बस का टायर फटा
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लगभग 11.30 बजे एक धमाके की आवाज सुनाई दी। पहले तो लगा कि किसी वाहन का टायर फट गया है। परंतु आवाज की दिशा में जाने पर कई लोग खून से लथपथ नजर आए। घायलों में यात्रियों के अलावा स्थानीय दुकानदार व काम करने वाले लोग भी शामिल हैं।

घटनास्थल पर बिखरे कांच के टुकड़े
धमाके के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं।

पहले से थे इनपुट
पुलिस का कहना है कि पुलवामा कांड के बाद इस तरह के इनपुट थे कि आतंकी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं, परंतु कोई सटीक इनपुट नहीं था। इसीलिए इस घटना को इंटेलीजेंस फेल्योर नहीं कहा जा सकता।

बस स्टैंड पर अफरातफरी
धमाके के बाद बस स्टैंड पर अफरातफरी का माहौल है। यहां बड़ी संख्या में लोग कश्मीर व दूसरे राज्यों में जाने के लिए मौजूद थे। वहां से फिलहाल लोगों को हटा दिया गया है।

पहले भी बस स्टैंड पर हो चुके हैं हमले
बस स्टैंड पर 28 दिसंबर को भी आधी रात के बाद ग्रेनेड से हमला हुआ था। इससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई थी। जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड के पास बने एक ढाबे पर रहस्यमय परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ था। धमाके में पानी की टंकी समेत अन्य सामान नष्ट हो गया था।
हिजबुल मुजाहिदीन ने करवाया था जम्मू बस अड्डे पर धमाका, एक गिरफ्तार हिजबुल मुजाहिदीन ने करवाया था जम्मू बस अड्डे पर धमाका, एक गिरफ्तार Reviewed by Akash Sharma on March 07, 2019 Rating: 5

एक जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस साल 46 दिन तक कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

March 07, 2019
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


खास बातें

  • दोनों ट्रैक पर प्रतिदिन 7500-7500 यात्री यात्रा करेंगे
  • पंजीकरण तिथि और रूट स्तर पर ही यात्रा के लिए इजाजत होगी
श्री अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी। पिछले साल की तुलना में 14 दिन की कटौती के साथ इस साल यात्रा 46 दिन की होगी। यात्रा 15 अगस्त श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के दिन संपन्न होगी। 

गुरुवार को राजभवन जम्मू में राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 36वीं बैठक हुई। इस मौके पर श्रीश्री रविशंकर कमेटी की सिफारिशों पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहम फैसले लिए गए। यात्रा अवधि के दौरान प्रतिदिन पारंपरिक पहलगाम-चंदनबाड़ी और बालटाल ट्रैक से 7500-7500 यात्रियों को जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा पंजतरणी हेलीकॉप्टर सेवा श्रद्धालु सीधी यात्रा कर सकते हैं। 

बोर्ड के सीईओ उमंग नरुला को तय समय में राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को सूचना देकर अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के लिए मान्यता प्राप्त डाक्टरों-मेडिकल संस्थानों की जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए। इस जानकारी को बोर्ड की वेबसाइट पर डाला जाएगा। श्राइन बोर्ड यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य संबंधी सलाह और अन्य जानकारियों के लिए देश भर में प्रचार प्रसार अभियान विभिन्न माध्यमों से शुरू करेगा। सीईओ को यात्रा से पूर्व संचार और लंगर व्यवस्था के अलावा अन्य सेवाएं सुनिश्चित बनाने को कहा गया। 

पंजीकरण तिथि और रूट स्तर पर ही यात्रियों को यात्रा के लिए इजाजत दी जाएगी। बोर्ड की ओर से पायलट स्तर पर सीमित नंबरों की आनलाइन पंजीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यात्रा के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसमें चिकित्सा, स्वच्छता, दोनों ट्रैक पर रेलिंग की स्थापना, पर्यावरण के अनुकूल कचरा  हटाने, यात्रा क्षेत्र में अनुकूल वातावरण स्थापित करने समेत अन्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बैठक में स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, डीसी रैना, पं. भजन सोपोरी, प्रो. अनीता बिलावरिया, डा. सुदर्शन कुमार, मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम आदि मौजूद रहे। 

देशभर में अग्रिम पंजीकरण एक अप्रैल से 
देशभर के 32 राज्यों व केंद्र शासित राज्यों में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और येस बैंक की 440 बैंक शाखाओं में एक अप्रैल 2019 से अग्रिम पंजीकरण शुरू होगा। पिछले साल एक मार्च से अग्रिम पंजीकरण शुरू हुआ था। 

13 साल के कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं
यात्रा के लिए 13 वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक आयु वाले यात्री को इजाजत नहीं दी जाएगी। यात्रा के सभी एंट्री प्वाइंट पर कड़ाई से जांच की जाएगी। 

श्रद्धालुओं की संख्या

वर्ष        श्रद्धालु (लाख)         यात्रा अवधि 
2009       3.81                      60 (दिन)
2010       4.55                      55
2011       6.36 (रिकार्ड)          45
2012       6.20                      39
2013       3.53                      55
2014       3.72                      44
2015       3.52                      59
2016       2.20                      48
2017       2.60                      40
2018       2.85                      60

एक जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस साल 46 दिन तक कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन एक जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस साल 46 दिन तक कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन Reviewed by Akash Sharma on March 07, 2019 Rating: 5

सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को होगी अयोध्या मामले की सुनवाई

February 20, 2019

न्यूज डेस्क, अमर उजाला 
supreme court
supreme court - फोटो : PTI
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई 26 फरवरी को होगी। जजों की पांच सदस्य बेंच में शामिल जस्टिस एसए बोबडे छुट्टी से लौट आए हैं।


मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी। बेंच में जस्टिस बोबडे, जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस अब्दुल नजीर और जस्टिस अशोक भूषण भी शामिल हैं।
ये सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर होगी। चीफ जस्टिस ने 25 जनवरी को अयोध्या विवाद की सुनवाई के लिए बेंच का पुर्नगठन किया था। पुनर्गठन में जस्टिस एनवी रमण को शामिल नहीं किया गया है।

क्या था इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला?

इलाहाबाद हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने 30 सितंबर, 2010 को 2-1 के बहुमत के फैसले में कहा था कि 2.77 एकड़ जमीन को तीनों पक्षों- सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला में बराबर बांटा जाए। इस फैसले को किसी भी पक्ष ने नहीं माना। फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। 
सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई, 2011 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। बीते आठ साल से ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। 
सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को होगी अयोध्या मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को होगी अयोध्या मामले की सुनवाई Reviewed by Akash Sharma on February 20, 2019 Rating: 5

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सीआरपीएफ की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, छह जवान गंभीर रूप से घायल

February 20, 2019

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सीआरपीएफ की गाड़ी पलट जाने से 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह गाड़ी शोपियां में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 6 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायल जवानों को बादामीबाग 92 बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। 
उधर पुलवामा में शहीद होने वाले सीआरपीएफ जवानों के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया ने विशेष पहल की है। बैंक ने लोन लेने वाले 23 शहीद जवानों का बकाया माफ कर दिया है। इसके अलावा शहीद होने वाले सभी जवान डिफेंस सैलरी पैकेज के तहत एसबीआई के उपभोक्ता थे। सभी का 30-30 लाख रुपये का बीमा था। बैंक ने इस बीमा राशि को जल्द जारी करने की कवायद शुरू कर दी है। 
प्रबंधन ने अपने कर्मियों से यह भी अपील की है कि वह गृह मंत्रालय के पोर्टल ‘भारत के वीर’ में वालंटियर के तौर पर अपना योगदान दें। बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि जवानों की जिंदगी का नुकसान कोई पूरा नहीं कर सकता, लेकिन हम उनके परिवारों के लिए जरूर कुछ कर सकते हैं। बैंक की तरफ से यह बहुत ही छोटा सा योगदान है। इससे परिवारों के खोए हुए लाल तो वापस नहीं आएंगे, लेकिन बैंक दुख की इस घड़ी में उनका साथ देने की कोशिश कर रहा है।
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सीआरपीएफ की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, छह जवान गंभीर रूप से घायल जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सीआरपीएफ की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, छह जवान गंभीर रूप से घायल Reviewed by Akash Sharma on February 20, 2019 Rating: 5

पाकिस्तानी निशानेबाज आएंगे, तो हम उन्हें भाग लेने की अनुमति देंगे: एनआरएआई

February 20, 2019

पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरे देश तनाव की स्थिति बरकरार है। वहीं, दिल्ली में 20 फरवरी से आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान के भी निशानेबाजों को शामिल होना है। 
ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी पर नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के सेक्रेट्री जनरल डीवी सीतारमण ने बुधवार को बताया कि भारत सरकार से हमें जो जानकारी मिली है, वह यह है कि उनकी वीजा प्रक्रिया चल रही है। जब पाकिस्तानी निशानेबाज आएंगे, तो हम उन्हें भाग लेने की अनुमति देंगे।
 
Secy General, National Rifle Association of India on Pakistan's participation in the upcoming Shooting World Cup in Delhi: The info we have got from the Indian govt is that the their visa process is underway. When Pakistani shooters come, we will allow them to participate.
15 people are talking about this

इससे पहले पिछले दिनों नेशनल शूटर राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव राजीव भाटिया ने इस मसले पर कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी गृह मंत्रालय से मिली है और इसे उच्चायोग और इस्लामाबाद को भेज दिया गया है।
राइफल और पिस्टल का आईएसएसएफ वर्ल्ड कप का आगाज बुधवार से होना। इस सीजन का यह तीसरा शूटिंग वर्ल्ड कप है। वहीं, भारत को 33 साल में सिर्फ तीसरी बार मेजबानी करने का मौका मिला है। इस बार वर्ल्ड कप में 58 देशों के कुल 503 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं
खास बात यह है कि इसमें 50 से ज्यादा वर्ल्ड और ओलिंपिक चैंपियन हैं। इसके अलावा, कॉमनवेल्थ, एशियन और जूनियर वर्ल्ड चैंपियन भी उतर रहे हैं। इसमें भारत का 23 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है।
पाकिस्तानी निशानेबाज आएंगे, तो हम उन्हें भाग लेने की अनुमति देंगे: एनआरएआई पाकिस्तानी निशानेबाज आएंगे, तो हम उन्हें भाग लेने की अनुमति देंगे: एनआरएआई Reviewed by Akash Sharma on February 20, 2019 Rating: 5

मनी लांड्रिंग मामला: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से की साढ़े तीन घंटे पूछताछ

February 20, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बुधवार को करीब साढ़े तीन घंटे पूछताछ की। मंगलवार को वाड्रा तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से ईडी के समक्ष पेश नहीं हो पाए थे। विदेश में संपत्ति को लेकर हो रही पूछताछ के लिए ईडी उन्हें दो दिन बाद शुक्रवार को फिर तलब किया है। निदेशालय के अधिकारी उनसे अब तक इस मामले में करीब 28 घंटे पूछताछ कर चुके है।   

वाड्रा आज सुबह करीब साढ़े दस बजे ईडी के कार्यालय जामनगर हाऊस पूछताछ में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्हें इसके लिए कल यानी मंगलवार को पेश होना था, लेकिन फूड प्वाइजनिंग की वजह से वह पेश नहीं हो सके थे। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने उनसे आज लंबी पूछताछ इसी वजह से नहीं की, क्योंकि अभी भी वह पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हैं। हालांकि इस मामले में कोई आधिकारिक बयान एजेंसी और वाड्रा की ओर से जारी नहीं किया गया है। निदेशालय के तीन अधिकारियों के दल ने उनसे करीब साढ़े तीन घंटे पूछताछ की और दो बजे उन्हें वापस जाने दिया गया। सूत्र बताते हैं कि उनके खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर ईडी ने उन्हें बृहस्पतिवार की बजाय शुक्रवार को सुबह पूछताछ में शामिल होने को कहा है।    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा के खिलाफ ईडी धनशोधन मामले में जांच कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि पहले पूछताछ में वाड्रा से विदेश में संपत्ति रखने समेत तमाम सवाल किए गए हैं। इस दौरान दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच में सहयोग करने के लिये कहा था। याद रहे कि कि वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का केस लंदन में संपत्ति खरीद में धनशोधन से जुड़ा है। उनपर ब्रायनस्टन स्क्वॉयर में 1.9 मिलियन जीबीपी (ब्रिटिश पाउंड) की संपत्ति खरीदने का आरोप है।

एजेंसी ने अदालत को बताया था कि उसे लंदन में विभिन्न नई संपत्तियों की जानकारी मिली है, जिनका संबंध वाड्रा से है। इनमें दो घर शामिल हैं। एक घर की कीमत पांच मिलियन पाउंड और दूसरे घर की कीमत चार मिलियन पाउंड है। इसके अलावा छह अन्य फ्लैट और अन्य संपत्तियां हैं। 
 

ईडी पहले इस मामले में वाड्रा से 6, 7 और 9 फरवरी को भी 24 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर चुका है। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय जयपुर और बीकानेर के जमीन सौदे के सिलसिले में भी वाड्रा से दो बार पूछताछ कर चुका है। गत शुक्रवार को ईडी ने वाड्रा की दिल्ली में सुखदेव विहार हाउस स्थित 4.43 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली थी। यह संपत्ति वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटालिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है। 
इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को धन शोधन मामले में राबर्ट वाड्रा और मनोज अरोड़ा को अग्रिम जमानत की अवधि को दो मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। इसके पहले हुई सुनवाई में अदालत ने राबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी थी। फेसबुक पर राबर्ट वाड्रा ने कहा कि पिछले छह दिनों से उनसे पूछताछ की जा रहा है और हर दिन 8 से 12 घंटे तक बैठाया जाता है। उन्होंने कहा कि 40 मिनट के मध्यान भोजन पर भी सवाल किए गए और शौचालय जाते समय भी निगरानी की गई।  

गौरतलब है कि इन सभी मामलों में वाड्रा खुद को बेकसूर बता रहे हैं। इससे पहले वाड्रा जयपुर ईडी दफ्तर में भी राजस्थान में जमीन खरीद मामले में पेश हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही वाड्रा ने जांच के नाम पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। 
मनी लांड्रिंग मामला: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से की साढ़े तीन घंटे पूछताछ मनी लांड्रिंग मामला: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से की साढ़े तीन घंटे पूछताछ Reviewed by Akash Sharma on February 20, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.