क्या डाटा एंट्री जॉब्स विस्वसनीय हैं?
- जी हाँ डाटा एंट्री जॉब्स सच और विश्वसनीय हैं। लेकिन ध्यान रखें की जितने डाटा एंट्री जॉब्स सच्चे हैं उनसे ज्यादा धोखेबाज़ (Scam) हैं। यदि कोई आपसे डाटा एंट्री जॉब देने के लिए पैसे मांगे तो समझ जाएँ की वह धोखेबाज है। किसी भी डाटा एंट्री जॉब के लिए कोई पैसे कभी भी किसी को भी ना दें।
 
- कैसे पता करें की कोई डाटा एंट्री जॉब सच्चा है या फ्रॉड है ?
 
- सच्चे डाटा एंट्री जॉब देने वाले कभी भी आपसे पैसे नहीं मांगेंगे। आगे कोई पैसे मांगता है तो समझ जाएँ की वह फ्रॉड है।
 
- आप जिस भी वेबसाइट पर डाटा एंट्री जॉब तलाश रहे हैं उसके Contact Us वाले पेज पर जाकर देखें की वहां उस कंपनी का पूरा पता, टेलीफोन नंबर और ईमेल ID है या नहीं। यदि है तो वह वेबसाइट और कंपनी सच्चा हो सकता है। यदि कंपनी का पूरा पता और कांटेक्ट नंबर नहीं है तो समझ जाएँ की वह निश्चित ही फ्रॉड है।
 
- डाटा एंट्री जॉब कहाँ खोजें ?
 
- ऐसे कई वेबसाइट हैं जो डाटा एंट्री जॉब्स प्रदान करते हैं। निम्नलिखित कुछ ऐसे ही वेबसाइटे हैं :
 
- - www.axiondata.com
 
- - www.palmcoastdata.com
 
- - www.readtech.com
 
- - www.tdec.com
 
क्या डाटा एंट्री जॉब्स विस्वसनीय हैं?
 
        Reviewed by Akash Sharma
        on 
        
July 27, 2018
 
        Rating: 
      
 
No comments: