एनीमेशन
आज यदि आप कोई मूवीज देखते हो या आप कोई गेम खेलते है तो आपको एनीमेशन जरुर देखा होगा क्योकि गेम के अन्दर सबसे ज्यादा एनीमेशन का इस्तेमाल किया जाता है क्योकि एनीमेशन के बिना तो कोई गेम नही बनता है और गेम को छोड़ो आपके घर में बच्चे टीवी देखते हुए क्या देखते है .जंगल-बुक, मोगली, छोटा भीम आदि तो आपको बता दे की अवतार, जंगल-बुक, मोगली, छोटा भीम आदि ये कुछ नाम कौन भूल सकता है. इन करिश्मो के पीछे है एनीमेशन ही है.और साँवरिया, क्रिस, माई फ्रेंड गणेश, हम तुम, राजू चाचा, अभय, जजंतरम-ममंतरम, हैरी पॉटर, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स मूवीज के बारे मे बात करे.
तो इन मूवीज के अन्दर सबसे ज्यादा एनीमेशन का इस्तेमाल किया गया है और आपको बता दे की एनीमेशन आज की डेट में एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है और इसमें नाम, पैसा, करियर, शोहरत, वो सबकुछ है और एनीमेशन अपने रचनात्मक और अच्छी कमाई वाले करियर के लिए बहुत तेजी से प्रचलित हो रहा है। छोटे पर्दे ने एनीमेशन का बखूबी प्रयोग किया है इसलिए आज एनीमेशन बहुत जरुरी हो गया है और एनिमेटर्स के लिए बहुत काम है जैसे ; जैसे वेबसाइट बनाना, ग्राफ़िक्स बनाना,
इस पोस्ट में आपको एनीमेशन कोर्स एनीमेशन कोर्स एनीमेशन इन हिंदी एनीमेशन मूवी एनीमेशन कोर्स क्या है एनीमेशन मूवी इन हिंदी एनीमेशन मीनिंग इन हिंदी एनीमेशन कोर्स डिटेल्स एनीमेशन वीडियोस एनीमेशन कोर्स डिटेल्स इन हिंदी एनीमेशन कोर्स क्या ह एनीमेशन एनीमेशन क्या है एनीमेशन अप्प के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी .
एनीमेशन के अन्दर करियर कैसे बनाये
यदि आपको एनीमेशन करियर बनाना है तो आपके अन्दर क्रेटिविटी यानि आप (रचनात्मक) होने चाहिए इसके लिए यूँ तो इस फील्ड में करियर बनाने के लिए किसी ख़ास योग्यता नहीं होती है कोई डिप्लोमा या डिग्री की की जरुरत नही होती है लेकिन आपको बताते है की लेकिन बेहतर नौकरी के लिए एनीमेशन में डिग्री या डिप्लोमा जरुरी है | एनीमेशन में ऑनलाइन कोर्स सहित बहुत सरे डिग्री और डिप्लोमा Available है और उनमे प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास है. और सामान्य ग्रेजुएट भी एनीमेशन में पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते कोर्स है |
उधर इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सेण्टर, इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन जैसे कुछ संस्थानों में एनीमेशन पीजी कोर्स में आर्किटेक्चर, टेक्नोलॉजी एवं इंजीनियरिंग और फाइनल आर्ट्स के ग्रेजुएट्स ही आवेदन कर सकते है और आपको इस फिल्ड में आपको पैन्टिन्ग, ड्राइंग, स्काटहिंग में इंटरेस्ट होना चाहिए. आज एनीमेशन की डिमांड्स हर सेक्टर में बढ़ रही है जैसे ;TV, Ads, News, Web development, advertising industry आदि में
एनीमेशन करियर रोजगार के अवसर
एक सर्वेक्षण के मुताबित आगामी 3 से 4 साल में इस क्षेत्र में 60 हजार रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे अब भारत में वर्तमान में करीब 15000 एनीमेटर हैं, जबकि मौजूद माँग के मुताबिक 100000 एनीमेटर की जरूरत है। जैसे-जैस माँग में तेजी आएगी, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और यह एक ऐसा सेक्टर है जिसमे आगे आगे अच्छी डिमांड होती जाएगी क्योकि आज की पीढ़ी को कुछ ऐसा ही चाहिए.
और इस फील्ड में ऐसे कई काम है जैसे वेबसाइट बनाना, ग्राफ़िक्स बनाना, और 3 डी प्रोडक्ट की मॉडलिंग आदि जो एनीमेटर को देते है और एनीमेटर कई डिपार्टमेंट में काम करता है जैसे ; एंटरटेनमेंट, विज्ञापन, बिज़नेस, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, मेडिकल और बिमा कम्पनियो के प्रेजेंटेशन आदि
एनिमेशन के लिए पढ़ाई
एनीमेशन के अन्दर यदि आप करियर बनाना चाहते है तो आपको 10+2 के बाद से ही इस लाइन में जाना पड़ेगा आज बहुत से कॉलेज है जो एनीमेशन के लिए डिग्री देते है जैसे B.sc एनीमेशन, B.sc एनीमेशन, M.sc Multimedia, M.sc एनीमेशन, BA एनीमेशन, आदि
और एनीमेशन के लिए और भी बहुत और से डिप्लोमा हैं जो 10+2 क्लास के बाद किये जा सकते है तो यदि आप इस लाइन में अपना करियर स्टेबल करना चाहते तो बहुत अच्छी लाइन है आप अपना करियर बना सकते है और आने वाले समय में बहुत ज्यादा तररकी करेगा |
एनीमेशन कोर्स कहा से कर सकते है
यदि आप एनीमेशन के लिए कोर्स करना चाहते है तो आप को बता दे की आज वैसे तो इंडिया में बहुत से इंस्टीटूट है जो आपको एनीमेशन में कई कोर्सेज ऑफर करते है आपको बता दे इनके अन्दर फीस बहुत ज्यादा होती है यदि आप अच्छी फीस अफ्फोर्ड कर सकते है तो हम आपको कुछ इंस्टीटूट के बारे में बतायेंगे
एनिमेटर की सैलरी
अच्छा वेतन इस पेशे का आकर्षक हिस्सा है | प्रोफेशनल एनिमेटर लाखो रुपये वेतन पा सकते है |
15 से 20 हजार रूपए मासिक कमा सकते है जूनियर एनिमेटर या ट्रेनी |
30 से 40 हजार रूपए मासिक तीन से पांच साल का अनुभव रखने वाले लोग |
50 से 70 हजार रूपए मासिक बेहतरीन अनुभवी |
No comments: