डाटा एंट्री ऑपरेटर
डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या होता है ?
जैसा कि “डाटा एंट्री” Data entry इस नाम से ही जाहिर होता है कि हमे कोई data की एंट्री करना हैं | अब एंट्री का अर्थ तो आप सभी जानते होंगे और हो सकता है कि डाटा का अर्थ भी जानते हों नहीं जानते तो कोई बात नहीं सबसे पहले हम डाटा शब्द को विस्तृत से समझते हैं |
डाटा क्या है ? What is data entry hindi?
कंप्यूटर की भाषा में हर उस एंट्री को डाटा कहा जाता हैं जिसे हम Input device जैसे कीबोर्ड, माउस, स्कैनर आदि के माध्यम से कंप्यूटर में दर्ज करते हैं | यानि यदि हम कीबोर्ड के द्वारा कुछ टाइप करते हैं तो हमारे द्वारा टाइप किये गए शब्द डाटा कहलाते हैं | इसी तरह कोई Image या video अपलोड करते हैं तो कंप्यूटर के लिए वह भी data ही होता है |
तो आप डाटा क्या हैं यह तो जान चुकें हैं तो जाहिर सी बात है डाटा एंट्री भी समझ ही गए होंगे | अगर साफ़ साफ़ शब्दों में कहें तो किसी भी डाटा को कंप्यूटर में फीड करना ही डाटा एंट्री कहलाता हैं | उदाहरण के लिए किसी बैंक में ग्राहकों के नाम, पते एवं फ़ोन नंबर को कंप्यूटर में फीड करना |
डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए क्या चाहिए
भाषा का ज्ञान : डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए सबसे पहले आपको भाषा पर अच्छी पकड़ होना चाहिए क्योकि कई बार आपको डाटा एंट्री करते वक्त ट्रांसलेट भी करना पड़ता हैं| जैसे पेपर में लिखा होगा “रविन्द्र मार्ग, भोपाल” और उसे आपको कंप्यूटर में “Ravindr Marg, Bhopal” इस तरह टाइप करना होगा, ऐसे में अगर आप स्पेलिंग मिस्टेक करेंगे तो वह आपके डाटा एंट्री करियर के लिए ठीक नहीं होगा| इसलिए सबसे पहले अपनी भाषा पर पकड़ जरुर मजबूत करें |
टाइपिंग स्पीड : भाषा के आलावा एक और महत्वपूर्ण बात ध्यान देने की है वह यह आपकी टाइपिंग स्पीड| अगर आपको लगता हैं कि आपकी टाइपिंग स्पीड ठीक हैं तो आपको एक बार टाइपिंग के नियमों को जरुर पढ़ना चाहिए| आज कल मोबाइल, टेबलेट आदि में QWERT कीबोर्ड होने के कारण हर कोई आसानी से टाइप कर लेता हैं लेकिन मोबाइल पर टाइप करना और कंप्यूटर में टाइप करने में बहुत फर्क होता हैं |
कंप्यूटर का ज्ञान : जाहिर सी बात है कि आपको डाटा एंट्री करने के लिए किसी कंप्यूटर पर ही काम करना होगा, और अगर आप कंप्यूटर पर काम करेंगे तो आपको उसकी अच्छी समझ होना चाहिए | डाटा एंट्री करते वक्त आपको कई सारे शॉर्टकट को ध्यान में रखना होता है जिससे आपका काम आसान हो जाये और आप use समय पर पूरा कर सकें | कंप्यूटर की मुख्य 100 शॉर्टकट की
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कौनसा कौर्स करना चाहिए?
वैसे तो डाटा एंट्री के लिए कोई विशेष कौर्स करने की जरुरत नहीं हैं, बस ऊपर बताई शर्तों को यदि आप पूरा करते हैं तो आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकते हैं | इसके आलावा आप आईटीआई द्वारा संचालित स्टेनोग्राफर या डाटा एंट्री ऑपरेटर का कौर्स कर सकते हैं जिससे आपके इस फील्ड में जॉब लगने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं | आप हमारी इस पोस्ट आईटीआई की जानकारी एवं आईटीआई के टॉप 20 कौर्स में इन कौर्स के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं | डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बनें
ध्यान रखें आप अगर डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहें और आप इससे सम्बंधित कोई कोर्स कर भी ले तब भी अपनी पढाई को बीच में ना छोड़ें कम से कम स्नातक (ग्रेजुएशन) तो पूरा करें | ग्रेजुएशन करने के कई फायदे हैं, क्योकि आजकल अधिकतर रिक्तियों एवं सरकारी भर्तियोके लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य कर दिया गया हैं |
ऑनलाइन डेटा एंट्री वर्क क्या हैं ?
डाटा एंट्री का एक पहलु यह भी हैं जैसे आपने कई वेबसाइट पर या अन्य विज्ञापनों के माध्यम से ऑनलाइन डाटा एंट्री के बारे में जरुर पढ़ा या सुना होगा | तो आइये जानते हैं कि क्या हैं ऑनलाइन डाटा एंट्री और कितनी सच्चाई होती हैं इस तरह के विज्ञापनों में |
क्या आपको वाकई लगता है कि पैसा कमाना इतना आसान होता हैं जितना इन विज्ञापनों में दिखाया जाता हैं | आप कुछ मत करिए सिर्फ Google पर “ऑनलाइन डाटा एंट्री वर्क” या “ऑनलाइन इनकम” टाइप कर दीजिये आपको लाखों वेबसाइट दिखाई देगी पर क्या आप जानते हैं इनमे कितनी सच्चाई हैं? नहीं ना| तो दोस्तों अगर आपको लगता है कि इस तरह से आप ऑनलाइन डाटा एंट्री करके पैसे कमा लोगे तो शायद आप गलत हैं | डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बनें
इस तरह कई कंपनी आपसे पहले पैसे जमा करवा लेती हैं और उसका रिजल्ट कुछ नहीं निकलता हैं | हालाकिं कुछ कंपनी वाकई में आपको ऑनलाइन जॉब या डाटा एंट्री करने की सुविधा देती हैं पर उनकी पहचान करने में अच्छे अच्छे विफल हो जाते हैं |
No comments: