सीपीसीटी (CPCT)
सीपीसीटी (CPCT) क्या है, कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
CPCT का पूरा नाम है Computer proficiency certification test यानि कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा जो कि मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) द्वारा संचालित की जाती हैं | इस परीक्षा का मूल उद्देश्य हैं राज्य शाशन के विभिन्न विभागों में आवेदन करने हेतु छात्रों को कंप्यूटर एवं सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षित करना एवं उन्हें उपरोक्त प्रक्रियाओं में मांगे गए प्रमाणपत्रों की आवश्यकताओं को दूर करना हैं | हाल ही में निकली पटवारी चयन परीक्षा में CPCT माँगा गया हैं | जिन्होंने CPCT पास नहीं की है उन्हें नियुक्ति के 2 वर्ष में इसे उत्तीर्ण करना होगा |
कुछ समय पूर्व DPIP द्वारा ली जाने वाली हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग की परीक्षा का ही विकसित रूप आप इसे मान सकते हैं | DPIP द्वारा छात्रों को टाइपराइटर पर परीक्षा देने के बाद दक्षता प्रमाण पत्र मिलता था | समय के साथ साथ टाइपराइटर का उपयोग लगभग ना के बराबर होने के कारण अब मध्यप्रदेश शाशन द्वारा CPCT को प्रारंभ किया हैं | इसमें हिन्दी एवं इंग्लिश टाइपिंग के साथ साथ कंप्यूटर का भी पेपर होता है |
सीपीसीटी (CPCT) करने से क्या होगा
यदि आप CPCT exam पास कर लेते हैं तो आप मध्यप्रदेश राज्य की परीक्षाओं में बैठ सकते हैं* बशर्ते आपने अन्य शैक्षणिक योग्यता पूर्ण की हो | आप CPCT द्वारा जारी प्रमाणपत्र को विज्ञप्ति में मांगे गए कंप्यूटर प्रमाणपत्र के रूप में लगा सकते है |
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3, स्टेनो/शीघ्रलेखक, हिन्दी टाइपिस्ट, इंग्लिश टाइपिस्ट जैसे पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं |
सीपीसीटी परीक्षा प्रारूप
CPCT परीक्षा मुख्यतः 2 भागों में होती हैं जिनमे पहला कंप्यूटर/अंक गणित/सामान्य ज्ञान का पेपर होता है जो 75 मिनट का होता है | इसमें बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं जो कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, अंक गणित से जुड़े होते हैं |
दुसरे भाग में हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग का टेस्ट होता है | हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों टाइपिंग टेस्ट के लिए आपको 15-15 मिनट का समय मिलता हैं |
No comments: