कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग क्या है?

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग
हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग क्या है?

पिछले कई वर्षों में आपने देखा होगा कि हर काम कंप्यूटर द्वारा किया जाने लगा हैं.| ऐसे में हर विभाग में कंप्यूटर की आवश्यकता बढ़ी हैं साथ ही साथ एक से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ने का काम भी बड़ा हैं.| अब जाहिर सी बाद हैं जहाँ ज्यादा उपयोग होगा कंप्यूटर एवं उसके उपकरण का तो वे ख़राब भी होंगे | बस उन्हीं को रिपेयर करना एवं कुछ कंप्यूटर को आपस में जोड़ना ही कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग हैं.|

यहाँ एक बात और ध्यान देने वाली हैं कि सिर्फ कंप्यूटर को रिपेयर करना ही हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग नहीं कहलाता हैं.| कंप्यूटर असेम्बल करना, कंप्यूटर के कोई पार्ट बदलना या नए पार्ट्स लगाना आदि कार्य कंप्यूटर हार्डवेयर में आते हैं.|

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कौर्स

इस क्षेत्र में छात्रों का रुझाव एवं समय की मांग के कारण कई सारे डिप्लोमा एवं डिग्री कौर्स उपलब्ध हैं | आप भले ही दसवीं पास हों या ग्रेजुएट हर किसी छात्र के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग के कई सारे डिग्री एवं डिप्लोमा कौर्स उपलब्ध हैं | कौर्स उपलब्ध हैं जो निन्म हैं |

हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में डिग्री या डिप्लोमा क्या करें ?

इस क्षेत्र में ज्यादातर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेशन कोर्स ही होते हैं जैसे diploma in hardware and networking, advance diploma in hardware and networking, PG diploma. आदि हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री भी कराई जाती हैं जैसे BCA या BSC. तो यदि आप अपना ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो भी ये कौर्स कर सकते हैं और 12th. पास हैं तो भी |

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग करने के बाद जॉब/नौकरी

जैसा की मैंने पोस्ट के प्रारंभ में ही बताया था की इस क्षेत्र में बहुत मांग हैं तो आपको आसानी से जॉब मिल सकती हैं. | प्रारंभ में इस क्षेत्र में आपको 15-20 हजार के करीब वेतन मिलेगा और वो समय के साथ काफी बढ़ भी जायेगा. | इसके आलावा यदि आपका चयन किसी बड़ी कंपनी जैसे माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, टीसीएस, विप्रो में हो जाता हैं तो आपको प्रारंभ से ही अच्छा पैकेज मिल सकता हैं. |

ऊपर बताये कुछ कौर्स में जॉब की गारंटी भी होती हैं, अतः आप किसी भी कौर्स में प्रवेश लेने से पूर्व पूरी तरह से कौर्स को समझ लें एव सभी नियम शर्तों को अवश्य पढ़ लें |

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग क्या है? कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग
हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग क्या है?
Reviewed by Akash Sharma on August 21, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.