डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन [DCA]
डी.सी.ए. एक वर्ष का डिप्लोमा कौर्स हैं, इसमें दो सेमिस्टर होते हैं प्रत्येक 6 माह का होता हैं |
DCA कब कर सकते हैं?
आप 12th के बाद डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कर सकते हैं|
डी.सी.ए. कहाँ से करें ?
इस सवाल का जवाब यहाँ देना उचित नहीं होगा क्योकि यह वेबसाइट किसी एक विशेष स्थान से सम्बन्ध नहीं रखती | हर राज्य में या हर क्षेत्र में कई सारी संस्था हैं जो DCA कराती हैं | इसका निर्णय आपको अपने नजदीकी शैक्षणिक संस्थानों से पता करना होगा | ध्यान रखें जहाँ से भी आप DCA करें वह मान्यता प्राप्त संसथान होना चाहियें |
IGNOU, AISECT, SMU, जैसे कुछ संसथान हैं जो यह कौर्स कराते हैं |
फ़ीस कितनी होती हैं DCA की
तक़रीबन 4-5 हजार प्रति सेमिस्टर फ़ीस हो सकती हैं DCA की जो कि अलग अलग क्षेत्र एवं संस्थाओं पर भी निर्भर करता हैं |
हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ें :
लिनक्स क्या होता हैं
लिनक्स (उबुन्तु) कैसे इनस्टॉल करें
अंग्रेजी वेबसाइट को हिन्दी में कैसे पढ़ें
DCA में कौनसे subject होते हैं ?
Fundamental of Computer
MS Office
Photoshop
Tally
Internet
Basic Programming
इनके आलावा कुछ और भी subject होते हैं जो आप DCA में पढ़ सकते हैं |
DCA करने के क्या फ़ायदे हैं
DCA करने के कई सारे फायदे हैं जिनमे से कुछ निम्न हैं |
BCA के 2nd सेमिस्टर में सीधे प्रवेश
शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में मान्य
कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान
कंप्यूटर फील्ड में जॉब के अवसर
No comments: