मसूद अजहर |
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बल पर हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए फ्रांस आगे आया है। फ्रांस ने निर्णय लिया है कि जल्द ही वह मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव भेजेगा। ऐसा दूसरी बार होगा जब फ्रांस इस तरह का कोई प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र के पास लेकर जाएगा। बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
French diplomatic sources to ANI: France to move a proposal soon at the United Nations to put JeM Chief Masood Azhar on the global terrorist list pic.twitter.com/xox4gAxelc— ANI (@ANI) February 19, 2019
आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूएन में प्रस्ताव लाएगा फ्रांस
Reviewed by Akash Sharma
on
February 19, 2019
Rating:
No comments: