पुलवामा हमले में एनआईए ने दोबारा दर्ज किया मुकदमा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए बुधवार को मामला फिर से दर्ज किया। इसी के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा आतंकी हमले की जांच औपचारिक रूप से अपने हाथ में ली है। एनआईए की 12 सदस्यीय टीम सीएफएसएल (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) के एक्सपर्ट के साथ पहले से ही श्रीनगर में कैंप कर रही है।इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

एनआईए दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के उस क्षेत्र से विस्फोटक के नमूने और साक्ष्य एकत्रित कर चुकी है जहां पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक सामग्री से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही बस में टक्कर मार दी थी।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने ‘मामला फिर से दर्ज किया है और इस मामले की जांच के लिए एक जांच दल गठित किया गया है।’ यह एजेंसी देश में आतंकी हमलों की जांच का जिम्मा संभालती है।
पुलवामा हमले में एनआईए ने दोबारा दर्ज किया मुकदमा पुलवामा हमले में एनआईए ने दोबारा दर्ज किया मुकदमा Reviewed by Akash Sharma on February 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.