केंद्र ने शनिवार को राज्य सरकारों को उनके यहां रह रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि देश के कुछ हिस्सों में कश्मीरीयों को मिल रही धमकियों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह निर्देश दिया है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सर्वदलीय बैठक में नेताओं को पुलवामा हमले के बाद कथित रूप से निशाने पर आए कश्मीरी छात्रों और लोगों की सुरक्षा को लेकर हर संभव उपाय करने का आश्वासन दिए जाने के कुछ घंटों बाद यह निर्देश जारी किया गया। गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी खबरें हैं कि जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों और अन्य लोगों को धमकियां मिल रही हैं इसलिए गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आज निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े :- पाक ने आईईडी धमाके के बाद नौशेरा में सीमा पर शुरू की फायरिंग, भारतीय सेना भी दे रही मुंहतोड़ जवाब
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पढ़ रहे कुछ कश्मीरी युवकों ने आरोप लगाया है कि उनके मकान मालिक पुलवामा हमले के बाद अपने घरों पर हमले की आशंका में उनसे मकान खाली करने को कह रहे हैं और उन्हें परेशान किया जा रहा है।
केंद्र ने राज्यों को जम्मू कश्मीर के छात्रों व लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
Reviewed by Akash Sharma
on
February 16, 2019
Rating:
No comments: