अंबानी और माल्या को करोड़ों लेकिन किसानों को मात्र 3.5 रूपये रोज देने का वादा : राहुल

                                    rahul gandhi


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने अनिल अंबानी और विजय माल्या जैसे उद्योगपतियों को करोड़ों रूपये दिये जबकि किसानों से मात्र साढ़े तीन रूपये प्रति दिन देने का वादा किया है। राहुल यहां जनजातियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़े :- सीआरपीएफ ने 'कॉल इंटरसेप्ट' करने का अधिकार मांगा तो जवाब मिला 'ना' उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हवाला देते हुए कहा कि अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या और ललित मोदी जैसे लोगों को लाखों करोड़ों रूपये दिये गये लेकिन किसानों को महज साढ़े तीन रूपये प्रति दिन मिलेंगे। 
यह भी पढ़े :- पाक ने आईईडी धमाके के बाद नौशेरा में सीमा पर शुरू की फायरिंग, भारतीय सेना भी दे रही मुंहतोड़ जवाब
मालूम हो कि इस योजना के तहत दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को हर साल 6000 रूपये मिलेंगे। राहुल ने कहा कि जब केंद्रीय बजट में किसानों के लिए 6000 रूपये की घोषणा की गयी तब लोकसभा में भाजपा सांसद मेज थपथपा रहे थे। क्या यह मजाक है? कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि यदि कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी और पैसा सीधे उनके बैंक खातों में डाला जाएगा। सभी के खाते में 15-15 लाख रूपये डालने और हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के चुनावी वादे धरे रह गये। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले ने आपको कतार में खड़ा कर दिया। यदि यह कालेधन के खिलाफ संघर्ष था तो सभी ईमानदार लोगों को लाइन में क्यों खड़ा होना पड़ा।


अंबानी और माल्या को करोड़ों लेकिन किसानों को मात्र 3.5 रूपये रोज देने का वादा : राहुल अंबानी और माल्या को करोड़ों लेकिन किसानों को मात्र 3.5 रूपये रोज देने का वादा : राहुल Reviewed by Akash Sharma on February 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.