Results for Education

ऑडियो विजुअल मीडिया एंड एनिमेशन कोर्सेस

August 21, 2018

ऑडियो विजुअल मीडिया एंड एनिमेशन कोर्सेस
यह फील्ड जर्नलिज्म, फिल्म इंडस्ट्री, ब्रांड प्रमोशन, फोटोग्राफी से जुड़ा हुआ है। अगर आपके पास क्रिएटिव स्किल्स हैं तो आप इसमें आ सकते हैं।

कोर्स-

पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन साउंड रिकॉर्डिंग एंड साउंड डिजाइन
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन प्रोडक्शन डिजाइन
डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन रेडियो / टेलीविजन / एडवरटाइजिंग / पब्लिक रिलेशन
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन एक्टिंग

इंस्टीट्यूट-
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल आर्ट एंड एनिमेशन, कोलकाता
MAAC, नई दिल्ली
एरीना मल्टीमीडिया, मुंबई
पिकासो एनिमेशन कॉलेज, दिल्ली
ग्लोबल स्कूल ऑफ एनिमेशन एंड गेम्स, नई दिल्ली
जी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स, मुंबई
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, पुणे
आईआईएमसी, नईदिल्ली

कहां मिलेगी जॉब -

फीचर फिल्म, टेलीविजन प्रोग्राम्स, एनिमेशन, वीडियो गेम्स, एडवरटाइजमेंट व एंटरटेनमेंट के अधिकांश कामों में विजुअल इफेक्ट्स का यूज किया जा रहा है।

प्रोडक्शन हाउस, एडवरटाइजिंग एजेंसियों, न्यूज चैनल्स, मीडिया हाउस में विजुअल इफेक्ट स्पेशलिस्ट की जरूरत होती है।

आप इस फील्ड में फ्रीलांसिंग या पार्ट टाइम जॉब कर भी कर सकते हैं।

मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे के साथ ही अब टियर टू सिटी जैसे इंदौर, भोपाल
जैसे शहरों में भी वीएफएक्स टेक्नीशियन के लिए जॉब के मौके हैं। इन कोर्स को करने के बाद अापको हर महीने 15 से 25 मिलेगी सैलरी।

ऑडियो विजुअल मीडिया एंड एनिमेशन कोर्सेस ऑडियो विजुअल मीडिया एंड एनिमेशन कोर्सेस Reviewed by Akash Sharma on August 21, 2018 Rating: 5

फाइन आर्ट्स | फाइन आर्ट्स में बनाएं करियर, बहुत हैं अवसर

August 21, 2018

फाइन आर्ट्स
फाइन आर्ट्स में बनाएं करियर, बहुत हैं अवसर

करियर को लेकर समय के साथ-साथ युवाओं और उनके अभिभावकों की सोच बदल रही है। नई पीढ़ी करियर के किसी भी क्षेत्र में खुद कुछ खास कर गुजरने में यकीन रखती है। यहां तक कि उनके अभिभावक भी उनके सपने को संवारने में उनका साथ दे रहे हैं। फैशन के इस जमाने में फाइन आर्ट्स की अहमियत काफी बढ़ी है। वैसे, ज्यादातर युवा इसे करियर से ज्यादा हॉबी के रूप में लेते हैं, लेकिन करियर के लिहाज से अन्य पारंपरिक क्षेत्रों की तुलना में फाइन आर्ट्स में करियर बनाना बेहतर है।

मौके बहुत

पिछले कुछ सालों में आर्ट्स की दुनिया में अवसरों की संख्या तेजी से बढ़ी है। टेलिविजन चैनल्स, ऐनिमेशन स्टूडियो और फिल्मों में स्पेशल इफेक्ट्स के इस्तेमाल के लिए आर्टिस्टों की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है। वैसे तो आर्टिस्ट, फटॉग्राफरों और कैमरामैन की अचानक बाढ़-सी आ गई है, लेकिन कला को करियर बनाने वालों की तादाद मांग मुताबिक नहीं बढ़ी है। जिन स्टूडेंट्स का झुकाव आर्ट के प्रति है, उन्हें बड़ा लक्ष्य पाने के लिए संघर्ष करना होगा। उन्हें ऐनिमेशन स्टूडियो और टेलिविजन चैनलों में नौकरी आसानी से मिल सकती है। ज्यादातर युवा कोर्स के बाद आर्ट सेक्टर के विकल्पों जैसे ऐनिमेशन और फिल्म मेकिंग का चयन कर रहे हैं।

सोच में बदलाव

बीते दिनों फाइन आर्ट्स की दुनिया में तेजी से बदलाव हुआ है। कुछ साल पहले लोग घरों और ऑफिसों को सजाने के लिए पेंटिंग खरीदते थे, लेकिन अब उनकी सोच में बदलाव आया है। वे अब इसमें निवेश के मद्देनजर खरीदारी करते हैं। इतना तो जरूर है कि शेयर बाजार की तरह कलाकृति में एकदम से उतार-चढ़ाव की स्थिति नहीं बनी है।और न ही समय के साथ-साथ कलाकृतियों के मूल्यों में कमी आई है। फाइन आर्ट्स अब निस्संदेह निवेश क्षेत्र के रूप में उभर रहा है इसलिए इस सेक्टर में करियर बनाना पहले से कहीं ज्यादा फायदेमंद है।

ऐसे पाएं सफलता

फ्रेशर्स को फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में खुद को स्थापित करने के लिए खुद को कुछ खास गैलरी से जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए। गैलरी मालिकों से सेटिंग कर अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगवा सकते हैं और उसकी नीलामी करा सकते हैं। विभिन्न मशहूर कलाकारों के साथ वे कॉन्ट्रैक्ट पर भी काम कर सकते हैं। इससे सीनियर कलाकारों की आर्ट स्टाइल के बारे में भी जानने मौका मिलता है। कोर्स पूरा होने के बाद आमतौर पर ये विद्यार्थी खुद भी समूह बनाकर कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगा सकते हैं। आर्ट गैलरी मालिक अपने साथ अकसर स्टाइल और अभिरुचि के मुताबिक होनहार स्टूडेंट्स को जोड़ते हैं। गैलरी मालिक अकसर न्यूकमर फाइन आर्ट्स ग्रैजुएट्स की कलाकृतियों की प्रदर्शनियां प्रायोजित कराते हैं। जब जूनियर आर्टिस्ट प्रदर्शनी लगाते हैं, तो उनकी कला की आलोचना भी होती है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलती है। कई बार नामी कलाकारों द्वारा कैंप भी आयोजित किए जाते हैं जो फ्रेशर्स के लिए वरदान जैसे होते हैं। वहां कई नवोदित कलाकारों का सिलेक्शन भी हो जाता है।

तकनीक का उठाएं फायदा

नए आर्टिस्टों की पहचान बनाने में टेक्नॉलजी काफी मददगार साबित हो रही है। पहले कलाकारों को अपनी पोर्टफोलियो के साथ एक गैलरी से दूसरी गैलरी तक दौड़ना पड़ता है, लेकिन इन दिनों ऐसा करना आसान हो गया है। अब क्लिक करते ही ई-मेल के जरिए अपनी कलाकृतियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकता है। पेंटिंग बेचने में इंटरनेट विशेष रूप से मदद पहुंचा रहा है। आजकल इंडियन आर्ट का कारोबार काफी बड़ा हो गया है।

भारतीय आर्ट को चाहने वाले विदेशी लोग यहां की मूल कलाकृतियों को खरीदना पसंद करते हैं। ग्लोबल मार्केट में भारतीय, पाकिस्तानी और चाइनीज आर्ट्स की बहुत ज्यादा मांग है। बड़ी-बड़ी गैलरियों के मालिक खुद अपनी कमर्शल वेबसाइट्स बना रहे हैं।

यहां तक कि फ्रेशर्स खुद भी अपनी कलाकृतियों की बिक्री के लिए अपने पोर्टल्स बना लेते हैं। ऐसा करते ही उनका आर्ट्स की दुनिया से सीधा जुड़ाव हो जाता है। हालांकि ऑनलाइन सेलिंग सबके लिए उतनी आसान भी नहीं है। अपनी प्रमाणिकता साबित करना भी एक चुनौती है। प्रमाणिकता सुनिश्चित करने के लिए खरीदार वेबसाइट्स की तुलना में गैलरियों से ही खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।

फाइन आर्ट्स | फाइन आर्ट्स में बनाएं करियर, बहुत हैं अवसर फाइन आर्ट्स
| फाइन आर्ट्स में बनाएं करियर, बहुत हैं अवसर
Reviewed by Akash Sharma on August 21, 2018 Rating: 5

ग्राफिक डिजाइनिंग

August 21, 2018

ग्राफिक डिजाइनिंग
आप क्रिएटिव हैं और क्रिएटिविटी की दुनिया में कुछ नया करने की चाहत है, तो ग्राफिक डिजाइनिंग का करियर आपके लिए बेहतरीन साबित होगा. विजुअल और ग्राफिक आर्ट का इन दिनों इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है इसीलिए यहां संभावनाएं भी अधिक हैं.

क्‍या है ग्राफिक डिजाइनिंग:

ग्राफिक डिजाइनर का काम अपने क्लाइंट के लिए ऐसे क्रिएटिव आइडिया तैयार करना होता है, जो उसके क्लाइंट के इंस्‍टीट्यूट को अलग पहचान दे सकें. इस काम के लिए क्रिएटिविटी सबसे पहली जरूरत है. इसके अलावा, इंडस्ट्री के ट्रेंड्स की पूरी जानकारी, ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में नए सॉफ्टवेयर्स की जानकारी, प्रोफेशनल अप्रोच और काम को समय पर पूरी करने की योग्यता होनी भी जरूरी है.

कैसे करें इस कोर्स की पढ़ाई:

ग्राफिक डिजाइन के क्षेत्र में आज तमाम तरह के कोर्स मौजूद हैं. फाउंडेशन कोर्स से लेकर चार साल तक के डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं. योग्यता के रूप में स्‍टूडेंट्स को 12वीं पास होना जरूरी है. ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट के बाद भी कई डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं.

कहां मिलेगी नौकरी:

अगरग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की बात की जाए, तो ग्लोबलाइजेशन के मौजूदा दौर में इस फील्‍ड में रोजगार की बेहतर संभावनाएं हैं. सभी छोटे-बड़े संस्थान अपने लिए विजुअल ब्रैंड तैयार करवाते हैं. ग्राफिक डिजाइनर्स को वेबसाइट, एडवरटाइजिंग एजेंसी , किताबें, पत्रिकाएं, पोस्टर्स, कम्प्यूटर गेम्स, प्रोडक्ट पैकिजिंग, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन, कॉर्पोरेट आइडेंडिटी जैसी जगहों पर अच्छे पैकिज में काम मिल जाता है.

ग्राफिक डिजाइनिंग ग्राफिक डिजाइनिंग Reviewed by Akash Sharma on August 21, 2018 Rating: 5

What is CCC ?

August 21, 2018

CCC
आपने CCC के बारे में तो सुना होगा. CCC एक कंप्यूटर का कोर्स है. इसका पूरा नाम Course on Computer Concepts होता है यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसको करने से आपकी बुनियादी अवधारणा स्पष्ट हो जाती है  और इस कोर्स को करने से आप basic कंप्यूटर के सभी फीचर का इस्तेमाल करने में सक्षम हो जाते है.

यह कोर्स एक ऐसा कोर्स है. जिसको एक सरकारी संस्था के द्वारा चलाया जाता है. जिसका नाम है. NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) यानि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान है.

अपने आस-पास बहुत से विद्यार्थियों को देखते हैं उनके दिमाक में एक उलझन होती है. की वह कोन सा कोर्स करे क्योंकि हमारे पास आप्शन बहुत होते है.लेकिन सही कोस – सा है. इसका हम पता नहीं लगा पाते है. लेकिन यदि आपको  NIELIT CCC aur DOEACC CCC कोर्स को लेकर कोई दिक्कत है. तो हम आपक बता दे की NIELIT का पूरा नाम (Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes) यानि DOEACC CCC है और आपको यह भी बता दे की यह दोनों कोर्स एक जैसे ही होते है. तो आप इनमे से कोन-सा भी कोर्स कर सकते है.

CCC करने के क्या फायदे है

यदि आप कंप्यूटर सीखना चाहते है तो आपको सबसे पहले सीसीसी कोर्स करना चाहिए क्योंकि सीसीसी कोर्स को करने से आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा की आपको कंप्यूटर की basic चीजों के बारे में जानकारी हो गाएगी. जैसे आपको पंटिंग , इन्टरनेट चलाना, Microsoft office के फीचर का इस्तेमाल करना, उसकी  history चेक करना, जैसे काम आसानी से सिख सकते है. और CCC कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है की आज काल लगभग सभी सरकारी नोकरी और प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर का डिप्लोमा माँगा जाता है. यदि अगर आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नोकरी के लिए अप्लाई कर रहे है. तो आप CCC डिप्लोमा का इस्तेमाल कर सकते है.

CCC करने का Process क्या है

CCC कोर्स को आप 2 तरह से कर सकते है. पहला तरीका आप इसको  NIELIT  के सेंटर पर जाकर आप इस कोर्स को करने के लिए आप Admission ले सकते है. वंहा पर आपको 590 एग्जाम फीस और इसके अलावा जो आपको सेंटर की फीस देनी होगी.  और वंहा से आप इस कोर्स को सिख सकते है. और जब आपका कोर्स पूरा हो जाये तब आप वंहा से इस कोर्स का प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री ले सकते है. और फिर उस प्रमाणपत्र, को किसी भी सरकारी जॉब या कंपनी में अप्लाई करते टाइम इस्तेमाल कर सकते है.

और आप इस कोर्स को ऑनलाइन भी कर सकते है.इसके लिए आपको CCC की वेबसाइट पर जाना होगा. फिर वंहा पर आपको CCC कोर्स के एग्जाम के लिए ccc course online registration कर सकते है. इसके लिए भी आपको 590/ RS एग्जाम फीस देनी होगी. स्वयं अध्ययन करने के लिए आप इस कोर्स का ऑनलाइन एग्जाम देना होगा.

तो आप इस दोनों में से किसी भी तरीके से CCC कोर्स कर सकते है. जो आपको पसंद आये और आप यह भी सेलेक्ट कर सकते है. की आप कोन- से महीने में और किस शहर में इस एग्जाम देना चाहते है.  CCC के लगभग सभी एग्जाम हर महीने की 10 तारिक से पहले होते है. इस लिए  जब आप फार्म अप्लाई करे तो सबसे पहले यह सेलेक्ट करे की आप किस शहर में और किस महीने में इस एग्जाम को देना चाहते है.

जब आपका एग्जाम होगा उससे कुछ पहले आपके पास CCC वेबसाइट की तरफ से आपकी ईमेल Id पर एक अधिसूचना मिलेगी उसमें आपको आपके एग्जाम सेंटर, और आपका एडमिट कार्ड और आपके एग्जाम का टाइम और आपके एग्जाम की डेट आदि जानकारी मिलेगी.

आपके एग्जाम के लगभग 30 से 40 दिन के अन्दर आपके एग्जाम का रिजल्ट आता है. उस रिजल्ट को आप CCC की वेबसाइट  पर ऑनलाइन चेक करे सकते है. और इसके लगभग 1 महीने बाद आपको इस कोर्स का प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री आ जाती. जिसको आप ccc की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.

CCC Online Exam कैसे होता है

ccc का एग्जाम भी जैसे और  एग्जाम ऑनलाइन होते है. वैसे ही होता है जब आप अपना एडमिट कार्ड लेकर आपने सेंटर पर जाओगे वंहा पर आपको उस सेंटर पर एक कंप्यूटर दिया जाता है. उस  कंप्यूटर पर  आपको ऑनलाइन एग्जाम वेबसाइट होगी जो आपके रोल नंबर से लॉग इन होगी ऑनलाइन एग्जाम में आपसे 100 बहुविकल्पी प्रश्न  पूछे जाते है. इस एग्जाम पूछ गए 100 प्रश्न में से आपको पास होने के लिए 50 का सही होना जरुरी है इस एग्जाम  में आये नंबर के हिसाब से आपके प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री में आपको ग्रेड मिलती है.

CCC computer course syllabus in hindi

यदि आपको कम्पुटर की कुछ भी जानकारी नहीं तो और आप कंप्यूटर  सीखना चाहते है और आप कंप्यूटर सिखने के मामले में बिलकुल नए नये है तो आपको सबसे पहले CCC सिलेबस करना चाहिए यह आपके लिए करना बहुत जरुरी है. और यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि यह सिलेबस एक नौसिखिया की और ध्यान  देते हुए तैयार किया जाता है.

Correct Answer Grade

50-54 D
55-64 C
65-74 B
75-84 A
>=85 S

अगर आप सीधे ऑनलाइन CCC एग्जाम के लिए अप्लाई करते है. तो इसके लिए आप किसी भी दुकान से ccc कोर्स की बुक ले सकते है. इसमें आपको theory  के साथ ccc के पुराने एग्जाम पेपर भी मिलते है. जिन से आप ccc की अच्छी तयारी कर सकते है.और एग्जाम में अच्छे नंबर ले सकते है. और यदि आप  institute से ccc कोर्स कर रहे है. तो आप वंहा से आपको इसके नोट्स भी मिल सकते है.

What is CCC ? What is CCC ? Reviewed by Akash Sharma on August 21, 2018 Rating: 5

O Level Course O Level Course के बारे में पूरी जानकारी

August 21, 2018

O Level Course
O Level Course के बारे में पूरी जानकारी

हमने आपको हमारी वेबसाइट पर बहुत से ऐसे course के बारे में बताया है जो कि आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और उनका course करके आसानी से किसी भी प्राइवेट या सरकारी जगह पर जॉब पा सकते हैं हमने बहुत ऐसी कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताया है और अन्य course के बारे में बताए और एग्जाम के बारे में बताया है लेकिन आज हम आपको एक बहुत ही फायदेमंद और रोचक जानकारी इस पोस्ट में बताएंगे यह आपके लिए बहुत ही जरूरी पोस्ट है तो इसे आप अच्छी तरह से पढ़ाई क्योंकि इसके अंदर हम आपको आज बताएंगे कि  o level कोर्स क्या होते हैं जी हां दोस्तों बहुत से लोग यह नहीं जानते कि O Level कोर्स क्या होते हैं.

लेकिन कई लोगों को पता होता है और भी उसको  course को करना चाहते हैं और फिर उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाने के कारण इस कोर्स को नहीं कर पाते क्योंकि उनको पहले थोड़ी बहुत जानकारी होना बहुत ही जरुरी है ताकि उनको पता चले कि यह चीज किस से संबंधित course होते है और इससे हम आगे किस क्षेत्र में जा सकते हैं इसलिए स्टूडेंट जानकारी ना मिल पाने के कारण इस कोर्स को नहीं करते लेकिन दोस्तों आज हम आपको यंहा पर एक बहुत ही बढ़िया और फायदेमंद जानकारी देंगे हैं

और इस जानकारी को पढ़कर आप एक बहुत ही अच्छा फैसला ले सकते हैं क्योंकि कई बार किसी स्टूडेंट को यह भी नहीं पता होता कि इसमें किस से संबंधित प्रोजेक्ट, सब्जेक्ट, और प्रैक्टिकल आती हैं और इस का एग्जाम किस तरह से होता है इसकी फीस कितनी होती है इसका रजिस्ट्रेशन कैसा होता है इसका रिजल्ट कैसे आता है इस तरह की बहुत सी चीजों के बारे में कई स्टूडेंट्स नहीं जानते और वह बिना ही जानकारी कई बार  o level के कोर्स को करने लग जाते हैं.

उनको बाद में पता चलता है तो उन्हें बाद में बहुत दिक्कत होती है जिससे कि उन्हें कई बार बीच में भी इसको उसको छोड़ना पड़ता है तो आज हम आपको इस में पूरी जानकारी बताओ बताएंगे इसके फीस ,सब्जेक्ट्स ,बुक ,और एग्जाम ,रजिस्ट्रेशन, प्रैक्टिकल ,प्रोजेक्ट ,रिजल्ट, o level course meaning , o level syllabus in hindi, o level computer course syllabus, o level course details in hindi.

O Level कोर्स क्या है और O Level कोर्स करने के क्या फायदे है

O Level  कोर्स भारत सरकार संगठन द्वारा चलाए गए हैं NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) जिस का पूरा नाम  DOEACC (Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes) था लेकिन इसको बहुत सी कंपनियां चलाती है यानी ऑपरेटेड करती है जिनके बारे में हम आपको नीचे कुछ जानकारी दे रहे हैं इनके बारे में आप पढ़ सकते हैं.

1.CCC

सबसे पहले हम बात करेंगे दोस्तों CCC कोर्स की, हमने CCC कोर्स के बारे में तो हमने आपको हमारी वेबसाइट पर पहले भी पोस्ट की है और उसके बारे में पूरी जानकारी आपको दी है लेकिन हम आपको बता देंगे CCC एक कंप्यूटर कोर्स है जो कि भारत सरकार द्वारा चलाया गया है. इसके अंदर आप को कंप्यूटर की सारी बेसिक चीजों के बारे में बताया जाता है जैसे कि कंप्यूटर की हिस्ट्री चेक करना है म्यूजिक चलाना और कंप्यूटर में पेंटिंग आदि के बारे में बताया जाता हैं और कंप्यूटर के Microsoft ऑफिस के अंदर आपको सारी जानकारी दी जाती है और अगर आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद मैं आपको इसका एक डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी मिलता है और ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप हमारी पिछली पोस्ट को देख सकते हैं उसमें हमने आपको सीसीसी क्या है सीसीसी के ऑनलाइन फॉर्म कैसे अ

2.O Level

प्लाई करें और सीसीसी ऑनलाइन सर्टिफिकेट और एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें इनके बारे में पूरी जानकारी दी है.

हम अब आपको बताएंगे o level के बारे में o level कोर्स क्या होता है इसमें हम बुनियादी कोर्स कंप्यूटर एप्लीकेशन भी कहते हैं क्योंकि o level कोर्स करने से आपका कंप्यूटर एप्लीकेशन का काम पूरा हो जाता है और इस को करने के बाद आप किसी भी यूनिवर्सिटी के CS डिप्लोमा के बराबर वाले छात्रों के बराबर हो जाते हैं क्योंकि आप का डिप्लोमा भी उसी से संबंधित हो जाते हैं.

3.A Level

दोस्तों हम आपको बता दें कि ए लेवल डिप्लोमा एक ऐसा डिप्लोमा होता है क्योंकि यह एक यह एक एडवांस डिप्लोमा होता है और किसी भी मान्यता  प्राप्त यूनिवर्सिटी PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Application) के के बराबर होता है इसलिए अब इस डिप्लोमा को भी कर सकते हैं.

4.B Level

यह कुछ भी एक बहुत ही अच्छा कोर्स है क्योंकि अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के MCA (Master in Computer Applications) करने वाले स्टूडेंट्स के बराबर होते हैं MCA (Master in Computer Applications) डिग्री के समान आपको इस कोर्स के करने के बाद माना जाता है.

5.C Level

यह कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के M.Tech के बराबर होता है यानि मास्टर इन टेक्नोलॉजी डिग्री के बराबर इस कोर्स को समझा जाता है.

O level course के फायदे

दोस्तों आप सभी जानते भी होंगे और अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको आज बता देते हैं इस पोस्ट में यदि आप किसी भी सरकारी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो उसके अंदर आपको अपना कंप्यूटर डिप्लोमा देना बहुत ही देना होता है अगर आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा नहीं है तो आप जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. और यदि आपके पास डिप्लोमा है तो आप उसके अंदर अप्लाई कर सकते हैं और आजकल तो लगभग सभी प्राइवेट कंपनियों में भी कंप्यूटर डिप्लोमा मांगा जाता है इसलिए आप के लिए सबसे जरूरी यह की आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए है .

आपको कंप्यूटर डिप्लोमा अवश्य लेना चाहिए या आपके आने वाले समय में आपके लिए बहुत ही जरूरी और फायदेमंद साबित होगा यदि आप A और B ग्रेड की किसी भी प्रकार की जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो उसके आपसे O Level के कोर्स का डिप्लोमा मांगा जाता है इसी तरह से यदि आप Cऔर D ग्रेड की किसी भी तरह की गवर्नमेंट जॉब में अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास ccc कोर्स जरूरी होना चाहिए इसलिए अगर आप किसी भी तरह की गवर्नमेंट जॉब में कभी भी अप्लाई करोगे तो आपके पास गवर्नमेंट जॉब में ccc कोर्स  और O Level के कोर्स को जरूर मांगा जाएगा तो. लेकिन आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए अगर आप कोर्स नहीं करोगे तो आपके लिए कभी भी जॉब मिलने के चांस नहीं है इसलिए सबसे जरूरी है. तो आप O Level कोर्स या CCC कोर्स जरूर करें.

O level course सिलेबस क्या है

O Level कोर्स यदि आप करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि वह लेवल कोर्स के अंदर आपको 4 विषय आपको मिलते हैं इन चारों विषयों के एक एक एग्जाम यानी पेपर होते हैं और इन चारों पेपरों के साथ इन सब्जेक्ट का प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट भी होता है O Level कोर्स के अंदर M1-R4, M2-R4 aur M3-R4 सब्जेक्ट कंपलसरी होते हैं यह तो आपको लेने ही पड़ते हैं.

दोस्तों यदि आप O Level कोर्स को कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आपको कौन से सब्जेक्ट को लेना चाहिए यदि आप  M4-R4 पेपर के तीन पेपर में से सिर्फ एक ही पेपर आपको देना होता है और आपकी सारी यह आपके ऊपर निर्भर करता है यदि  हम आपको राय दे तो हमारी ओर से आपके लिए यही राय है कि आपM4. 2-R4 ya M4 3-R4  इन में से किसी एक को चुन सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही सिंपल होते हैं

M1-R4 (IT Tools and Business System)

इस विषय में कंप्यूटर के number system, input parts, output parts, memory parts, CPU ke work process, operating system aur microsoft office applications (word, powerpoint, excel, access)  से संबंधित कुछ प्रशन  उत्तर आप के एग्जाम में आते हैं यदि आपकी रुचि इन सभी चीजों में है तो आप को चुन सकते हैं

M2-R4 (Internet Technology and Web Design)

इस विषय के अंदर आपको लगभग internet, networking  से संबंधित काम ज्यादा आता है और इसके अलावा इसके अंदर fundamentals, email use, HTML, javascript aur VB script  से संबंधित प्रश्न उत्तर आप के एग्जाम में आते हैं और यदि आप इसके अंदर ज्यादा रुचि रखते हैं आपको यह लगभग जल्दी ही समझ में आ जाएंगे

M3-R4 (C Programming )

हम आपको बता दें कि अब हम आपको बताएंगे वह सब्जेक्ट लगभग सभी स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा कठिन होता है क्योंकि इसके अंदर बहुत ही सामने आती है जी हां दोस्तों इसके अंदर सी C भाषा प्रोग्रामिंग आती है और यह सब्जेक्ट आपके लिए हार्ड इसलिए क्योंकि कंपलसरी सब्जेक्ट है इसलिए आपके लिए ज्यादा पढ़ने की जरूरत होती है

M4 1-R4 (.Net Programming)

सी प्रोग्रामिंग की तरह होता है इसमें भी नेट प्रोग्रामिंग ज्यादा आती है लेकिन यह सब्जेक्ट यदि आप नहीं चाहते तो इसको आप छोड़ भी सकते हैं आपके ऊपर डिपेंड करता है यदि आप लेना चाहते हैं तो इस सब्जेक्ट को ले भी सकते हैं और वैसे कोई जरूरत भी नहीं है. आपको राय देता हूं कि ज्यादातर स्टूडेंट्स M4 2-R4 ya M4 3-R4 इन विषयों को chuनते हैं,

M4 2-R4 (Introduction to Multimedia)

इस विषय में मल्टीमीडिया घटकों  जैसे  colors, fonts, audio fundamentals, image fundamentals aur video aur animation (photoshop and flash) आदि से संबंधित आप के प्रशन आते हैं यह प्रशन आपके आगरा में आपको देने पड़ते हैं तो इस सब्जेक्ट में आपको इन प्रशन से संबंधित ज्यादा तैयारी करनी पड़ती है तो आप इस विषय को भी सुन सकते हैं.

M4 3-R4 (ICT Re)

यदि हम बात करें दोस्तों इस विषय की तो यह विषय में आपको आदि से संबंधित थोड़ा सा एडवांस्ड कांसेप्ट मिलता है और इससे संबंधित आपको इसके अंदर प्रश्न के उत्तर देने पड़ते हैं.

O Level Course O Level Course के बारे में पूरी जानकारी O Level Course 
O Level Course के बारे में पूरी जानकारी
Reviewed by Akash Sharma on August 21, 2018 Rating: 5

PGDCA कोर्स PGDCA कोर्स क्या होता है की पूरी जानकारी

August 21, 2018

PGDCA कोर्स
PGDCA कोर्स क्या होता है की पूरी जानकारी

आज के नव युग में हमारे देश का हर युवा पढ़ाई में एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहा है ताकि उसको जल्दी से जल्दी एक सरकारी अच्छी नौकरी मिल सकती है सभी स्टूडेंट्स के बीच नौकरी पाने की होड़ लगी हुई है तो यदि आपने अभी ग्रेजुएशन कर ली तो. और आप एक अच्छी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं. तो आपको एक बात का ध्यान रखना होता है. जब भी आप किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आपसे कंप्यूटर का डिप्लोमा माँगा जाता है तो कंप्यूटर देख कर या उसपर काम करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा | आजकल अधिकतर दफ्तरों में कंप्यूटर पर ही कार्य किया जाता हैं तो आपको भी निश्चित ही कंप्यूटर का उपयोग करना पड़ेगा इसलिए अगर आप ग्रेजुएट हैं तो इस कोर्स को जरुर करें. और यदि कंप्यूटर डिप्लोमा होगा तो आप किसी भी जगह आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

तो आज हम आपको pgdca kya hai hindi, pgdca kya hai hindi ,pgdca क्या है, pgdca kya hai, pgdca kya hai in hindi आपको कंप्यूटर का एक ऐसा कुछ बताएंगे जो की बहुत ही आसानी से आप कर सकते हैं और जब आप किसी भी कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई करे तो उस कंप्यूटर डिप्लोमा को आप दिखा सकते हैं.

PGDCA क्या होता हैं

सबसे पहले हम आपको बताएंगे PGDCA क्या होता है. PGDCA , का पुरा नाम Post graduate diploma in computer application होता है. यह एक तरह का कंप्यूटर कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद जब भी किसी जगह कंप्यूटर डिप्लोमा मांगा जाता है इसको दिखा सकते हैं इसको उसको आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं और आपने किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट की हो. आप इस कोर्स को कर सकते हैं. और आपकी रुचि कंप्यूटर क्षेत्र में जाने की है तो इसके अलावा उसके अंदर बहुत से और भी कोर्स है जैसे कि Post graduate diploma in computer application अधिक और आप Post graduate diploma in computer application अंदर कर सकते हैं.

PGDCA full syllabus

Sr. No. Subjects of Study

1 ICT Tools
2 Computer Organization & Architecture
3 C Programming
4 Operating Systems
5 Soft Skills Development
6 OOPS using C++
7 Management Process & OB
8 Data Structure using Java
9 Database Management Systems
10 Project

PGDCA करने के फायदे

वैसे तो हम जो भी चीजें हैं उसका हमें फायदा होता है तो अगर यदि हम किसी भी चीज के बारे में पढ़ते हैं और हमें उसके बारे में पूर्ण ज्ञान नहीं है तो वह ज्ञान हमारे लिए बाद में दिक्कत पैदा कर सकता है इसीलिए जब आप उसको करते हैं तो उसको पूरी मेहनत के साथ करेंगे. और बाद में इसका इस्तेमाल ऐसी जगह पर करें जिससे कि आपको इसका फायदा मिले वैसे तो इसके बहुत से फायदे हैं नीचे हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं जिससे कि अगर आप इस कोर्स को करने के बाद इसका पूरा फायदा ले सकें.

Computer की basic से लेकर advance knowledge हो जाती है |
Govt job एवं private job में फ़ायदा मिलता हैं |
MCA या MBA जैसे कौर्स में सीधे प्रवेश के पात्र हो सकते हैं |
कुछ यूनिवर्सिटी में MCA के 3rd सेमिस्टर में सीधे प्रवेश मिलता है |
PGDCA करने के बाद आप अपना computer center, coaching class, खोल सकते हैं |
Govt की एजेंसीज जैसे MP online, banking kisyosk, business correspondences,आदि ले सकते हैं |

PGDCA कितने समय का होता हैं.

वैसे तो हमें हर जगह पर बहुत से कंप्यूटर सेंटर खुले हुए मिल जाएंगे लेकिन कंप्यूटर को दो या 3 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा देते हैं दी कंप्यूटर सेंटर छोटे-छोटे कोर्स कर आते हैं ताकि उनके पास ज्यादा से ज्यादा बच्चे हैं यदि आप PGDCAकंप्यूटर कोर्स करते हैं. इस कोर्स के अंदर 2 सेमेस्टर होते हैं जो कि 600 महीने की होती है और यह कोर्स 1 साल का होता है.

PGDCA की फ़ीस कितनी होती है

जैसा की मैंने आपके ऊपर बताया है आपको बहुत सारे कंप्यूटर सेंटर मिल जाएंगे लेकिन वह सभी छोटे छोटे कोर्स कर आते हैं तो उनकी फीस भी थोड़ी ही होती है लेकिन यदि आप इस पोस्ट को करते हैं तो उसकी फीस तो थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन इस कोर्स बाद में आपको कोई दिक्कत नहीं होती है. इस कोर्स की फीस 12000 से 20000 तक हो सकती है क्योंकि सभी संस्थानों की अलग-अलग फीस होती है इसके बारे में आप अपने नजदीकी संस्थान से जाकर पता कर सकते हैं.

PGDCA कब कर सकते हैं.

अगर आप किसी भी तरह का दूसरा कंप्यूटर कोर्स करते है.तो आप उसको उसको आठवीं दसवीं और बारहवीं के आधार पर भी कर सकते हैं लेकिन यदि आप इस कोर्स को करेंगे तो इसके लिए आपको ग्रेजुएट करना बहुत जरूरी है.
PGDCA कहाँ से करें

इस कोर्स को आप दूसरे अन्य कोर्सों की तरह किसी भी सेंटर से नहीं कर सकते हैं इस कोर्स के लिए आप को कम से कम 1 साल का समय होता है और किसको स्कोर आप IGNU, Aisect, Sikkim manipal university, Panjab national university, Makhanlal chaturvedi university, जैसी यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं इसके अलावा बहुत सी और भी यूनिवर्सिटी है जहां से आप PGDCA कोर्स कर सकते हैं.
PGDCA के बाद कौन सी नौकरी है

कंप्यूटर प्रोग्रामर
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
कंप्यूटर ऑपरेटर
एप्लिकेशन विशेषज्ञ
मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर
आवेदन पैकेजिंग प्रशासक
कंप्यूटर सिस्टम विश्लेषक
वरिष्ठ आवेदन विश्लेषक
अनुप्रयोग समर्थन विश्लेषक मोबाइल सहायता
कार्यालय सहायक / कम्प्यूटर ऑपरेटर
कंप्यूटर शिक्षक
आवेदन समर्थन लीड
कम्प्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर इंजीनियर
डेटाबेस व्यवस्थापक
कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इंजीनियर
नेटवर्क सिस्टम और डाटा संचार विश्लेषक

PGDCA कोर्स PGDCA कोर्स क्या होता है की पूरी जानकारी PGDCA कोर्स
PGDCA कोर्स क्या होता है की पूरी जानकारी
Reviewed by Akash Sharma on August 21, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.